किसानों को वन्यजीवों से राहत दिलाने को लेकर वन विभाग ने कसी कमर

किसानों को वन्यजीवों से राहत दिलाने को लेकर वन विभाग ने कसी कमर
ऋषिकेश-खदरी खड़क माफ में किसानों को वन्यजीवों के आतंक से निजात दिलाने को वन विभाग कमर कस ली है।यहाँ बीते माह सौंग नदी में आयी बाढ़ के पानी के वन्यजीव रोधी हाथी खाई में घुस जाने से सुरक्षा खाई में बाढ़ का मलवा भर गया था।जिसके परिणाम स्वरूप वन्यजीवों की आमद हेतु राह आसान हो गयी थी।जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरणविद विनोद जुगलान ने वन क्षत्राधिकारी से खाई से मलबा हटवाने और किसानों की फसल सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि यह मामला किसानों आर्थिकी से जुड़ा है अतः इस ओर वरीयताक्रम में ध्यान देने की जरूरत है।वन्यजीवों के आतंक से पीड़ित किसानों ने खेती से विमुख होने की बात कही थी।जिसका संज्ञान लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एमएस रावत ने त्वरित संज्ञान लेते हिये जेसीबी लगाकर खाई से मलबा बाहर करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जहां से खाई में बाढ़ का पानी प्रवेश करता है उस स्थान पर आर बीएम के ढेर लगवाने की भी व्यवस्था की जानी है।ताकि भविष्य में इस तरह का कोई नुकसान न हो।मौके पर जिला गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य विनोद जुगलान के अलावा ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शान्ति थपलियाल,पूर्व सैनिक सुरेंद्र प्रसाद रयाल, क्षेत्र पंचायत खदरी खड़क माफ,वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,मनोज कुमार भोला,सुरेश कुमार, सोनू कुमार,मोहर सिंह,ललित सिंह,राय सिंह,तेज सिंह आदि मौजूद रहे।