कोरोना से जंग मैं सेनेटाइजेशन अचूक हथियार-अंकुर टक्कर

कोरोना से जंग मैं सेनेटाइजेशन अचूक हथियार-अंकुर टक्कर
ऋषिकेश-ऋषिकेश- पिछले 6 माह में वैश्विक महामारी कोरोना से आम जनमानस को बचाने के लिए पुलिसकर्मी दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। उनके जज्बे को जनता भी सलाम कर रही है। निजी संस्थाएं भी कोरोना योद्वाओं की सुरक्षा को लेकर सहयोग का कदम आगे बढ़ा रही हैं।तीर्थ नगरी ऋषिकेश के प्रतिष्ठित सावन टायर प्रतिष्ठान ने रियल कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर सैनिटाइजेशन का बीड़ा उठाया है।
अभियान के तहत टिहरी गडवाल एवं पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत आने वाली सभी पुलिस चौकियों एवं पुलिस बैरियर को सैनिटाइज किया गया ।जिनमें मुनी की रेती पुलिस बैरियर, कैलाश गेट पुलिस चौकी, शिवपुरी पुलिस चौकी ,गरुड़ चट्टी पुलिस चौकी ,लक्ष्मण झूला पुलिस चौकी ,एवं राम झूला पुल के पास पुलिस चौकी शामिल है। सावन टायर के संचालक अंकुर टक्कर ने बताया कि पुलिसकर्मी दिनरात जनता की सेवा में लगे हुए हैं ।उनको भी सुरक्षा प्राप्त हो इसके लिए तमाम पुलिस चौकियों और पुलिस बैरियर को सैनिटाइजेशन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया शहर में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सेनेटाइजेशन बेहद जरूरी है। कोविड-19 वायरस के संक्रमण की लड़ाई को जीतने में सेनेटाइजेशन एक अचूक हथियार है। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।