कोरोना के चलते जीवनशैली ही नहीं शैक्षणिक व्यवस्था भी बदली-कृष्ण कुमार सिंघल

कोरोना के चलते जीवनशैली ही नहीं शैक्षणिक व्यवस्था भी बदली-कृष्ण कुमार सिंघल

ऋषिकेश- गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने देश और दुनिया में लोगों की जीवन शैली को ही नहीं बदला है बल्कि शैक्षणिक व्यवस्था को भी पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। इस महामारी से निपटने तक ऑनलाइन शिक्षा पर ही स्टूडेंट्स को अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। वर्तमान स्थितियों में यही समय की मांग भी है।

उक्त विचार राज्यमंत्री सिंघल ने अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के छात्रों से व्यक्त किए। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री से मांग की, कि कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए परीक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित होनी चाहिए। इस गंभीर विषय पर राज्य मंत्री ने ज्ञापन देने पहुंचे स्टूडेंट्स की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात उन्हें आश्वस्त किया कि इस मसले पर वे शीघ्र केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मिलकर समस्या के निस्तारण की कोशिश करेंगे ।राज्य मंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र सिद्धार्थ मल्ल, अनिल कुमार, अनुज बडोनी ,आकृति राजा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: