डॉ सी एल कोहली के निधन से तीर्थ नगरी में शोक की लहर!

डॉ सी एल कोहली के निधन से तीर्थ नगरी में शोक की लहर!
ऋषिकेश- राम दित्तामल कोहली मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ सी एल कोहली का आज सुबह जौली ग्रांट हॉस्पिटल में निधन हो गया। वह करीब 84 वर्ष के थे। उनका शुमार ऋषिकेश के बेस्ट फिजिशियन के रूप में किया जाता था। डॉ कोहली के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, नगर निगम महापौर अनिता ममगाई सहित शहर की विभिन्न सामाजिक ,धार्मिक,व्यापारिक संस्थाओं ने अपनी गहरी संवेदना जताई है।
उत्तराखंड के जाने-माने चिकित्सक डा सी एल कोहली ने आज सुबह लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली और इस नश्वर शरीर को त्याग दिया। हद्वय रोग से ग्रसित रहे डॉक्टर कोहली को कुछ दिन पूर्व जौली ग्रांट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया था । डॉ कोहली ने करीब 5 दशक तक तीर्थ नगरी ऋषिकेश में लोगों को चिकित्सीय सेवाएं दी। 70 के दशक में वह ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में तैनात हुए कुछ वर्षों पश्चात उन्होंने रेलवे रोड पर अपना प्राइवेट क्लीनिक खोल लिया था। समय का पहिया घूमा और अपनी चिकित्सीय सेवाओं के दायरे को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने तिलक रोड पर रामदित्तामल कोहली मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना की। चिकित्सीय सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले डॉक्टर कोहली 80 वर्ष की उम्र पार करने के बावजूद अपने अंतिम दिनों तक समर्पण के साथ रोगियों की सेवा के लिए डटे रहे। तीर्थ नगरी में चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद रखा जायेगा।