“तीसरी आंख” को चाक-चौबंद रखें आभूषण विक्रेता -रितेश शाह

“तीसरी आंख” को चाक-चौबंद रखें आभूषण विक्रेता -रितेश शाह
ऋषिकेश- देश के विभिन्न राज्यों में ज्वेलर्स की दुकानों पर लूट और डकैती के मामलों के अचानक से बड़े ग्राफ को लेकर उत्तराखंड मैं पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। जनपद के पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस कप्तान के निर्देश पर शहर कोतवाल रितेश शाह ने आज दोपहर झंडा चौक स्थित गढवाल ज्वेलर्स की दुकान पर नगर के स्वर्ण आभूषण व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों व व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ गोष्ठी की।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी शाह ने आभूषण विक्रेताओं को अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे चाक चौबंद रखने के निर्देश देते हुए उन्हें सुरक्षा के तमाम आवश्यक उपाय करने के बात कही।
कोतवाली प्रभारी ने आभूषण विक्रेताओं को बताया कि प्रत्येक ज्वेलर्स की दुकान पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य हो, व सही प्रकार से कार्य कर रहा हो।प्रतिष्ठान पर प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति का एक बार मास्क हटाकर सीसीटीवी कैमरे में अवश्य फोटो लिया जाए।दुकान में आने वाले किसी भी व्यक्ति पर संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करेंं।दुकान में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति व काम पर रखने से पूर्व प्रत्येक नए व्यक्ति का का पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं। पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग दिए जाने की बात करते हुए आभूषण विक्रेताओं ने 8 सीसी टीवी कैमरे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाने के लिए पुलिस को देने की बात कही।गोष्ठी में एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल पंवार,डायरेक्टर इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन उत्तराखण्ड हितेेेन्द्र पंवार,राजीव अरोड़ा,विशाल तायल,तेजपाल पंवार सदस्य,संजय पंवार,विवेक वर्मा,केशव आहूजा,जितेंद्र पंवार,अर्पित पंवार आदि ज्वेलर्स सम्मिलित रहे।