आवाज रत्न सम्मान” 2020 से नवाजी जायेंगी डॉ कविता भट्ट “शैलपुत्री”

आवाज रत्न सम्मान” 2020 से नवाजी जायेंगी डॉ कविता भट्ट “शैलपुत्री”
ऋषिकेश-शहर की प्रमुख साहित्यिक संस्था आवाज के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें। 14 सितंबर राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में 3 महीने से चल रहे आवाज साहित्यिक संस्था के काव्य संध्या लाइव प्रसारण की प्रशंसा करते हुए। समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने अपने विचार में कहा कि इस लाइव प्रसारण के माध्यम से संपूर्ण राष्ट्र से आवाज साहित्यिक संस्था के इस कार्यक्रम में साहित्यकार जुड़े हैं तथा संस्था का नाम संपूर्ण राष्ट्र के साथ विश्व के कई देशों में प्रचारित प्रसारित हुआ है।विशेषकर जहाँ उत्तराखण्ड के प्रवासी है।
समिति के उपाध्यक्ष प्रबोध उनियाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आवाज रत्न सम्मान साहित्य के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले साहित्यकार को देगी जिसमें समिति के द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल की डॉ कविता भट्ट “शैलपुत्री” को उनकी उत्कृष्ठ साहित्यिक सेवाओं के लिए यह सम्मान दिया जायेगा ।
समिति के सचिव धनेश कोठारी ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रभाषा हिंदी दिवस के अवसर पर वेबीनार कवि संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ राष्ट्रीय! साहित्यकार। डॉक्टर देवेंद्र शुक्ल दार्जिलिंग सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल होंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में जयपुर राजस्थान से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मनोज सिंघल बेचैन होंगे,
कार्यक्रम संयोजक डॉ सुनील दत्त थपलियाल ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के साहित्यकारों द्वारा साहित्यिक चर्चा एवं काव्य पाठ के साथ संस्था के क्रिया कलापों तथा संस्था द्वारा संकलित संकलनों पर समीक्षा की जाएगी, कोरोना महामारी संकट के कारण 14 सितम्बर का कार्यक्रम गूगल मीट वेबीनार संस्था पेज के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जायेगा । इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल, प्रबोध उनियाल, धनेश कोठारी, सत्येंद्र चौहान, धनीराम बिंजोला, शिवप्रसाद बहुगुणा ,आलम मुसाफिर आदि उपस्थित थे।