कोविड-19 रोकथाम: राम भरोसे सरकारी कार्यालय

कोविड-19 रोकथाम: राम भरोसे सरकारी कार्यालय
ऋषिकेश- कोराना कहर के बावजूद कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बने नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है।तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अधिकांश सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसके बावजूद यहां लापरवाही बरती जा रही है। कोविड-19 की रोकथाम के लिए जो नियम बने थे, उनका पालन नहीं हो पा रहा। शारीरिक दूरी तो दूर अधिकांश कर्मचारी मास्क तक नहीं लगा रहे। थर्मल स्क्रीनिग और सैनिटाइजेशन के नाम पर भी खानापूर्ति की जा रही है। शुक्रवार को पड़ताल की तो लगभग सभी सरकारी कार्यालय में कोविड-19 की रोकथाम के लिए बने अधिकांश नियमों की अनदेखी की जा रही थी।
मुख्य डाक घर में कर्मचारी न तो मास्क लगाए थे और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। नगर निगम कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग तो की जा रही थी लेकिन सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं थी। फरियादी बिना सैनिटाइजेशन के ही कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे। शहर के बैंकों में भी कुछ ऐसी ही स्थिति दिखाई दी।ए आर टी ओ कार्यालय में तो प्रवेश करने वालों की न तो थर्मल स्क्रीनिग की जा रही थी और न ही उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा था। कार्यालय में आए अधिकांश लोग भी मास्क नहीं लगाए थे। उन्हें न तो टोका जा रहा था और न ही उन्हें गेट पर रोकने की कोई व्यवस्था थी। ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए लगने वाली लाइन में शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा था। विडंबना देखिए एक और जहां तीर्थ नगरी ऋषिकेश में वैश्विक महामारी ने कहर बरपा रखा है वहीं दूसरी ओर सरकारी विभागों में ही नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि कोरोना से बचाव होगा तो फिर होगा कैसे।