विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष युवा मंगल दल के सदस्यों ने विकास कार्यों में योगदान का लिया संकल्प

विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष युवा मंगल दल के सदस्यों ने विकास कार्यों में योगदान का लिया संकल्प
ऋषिकेश – बैराज स्थित कैंप कार्यालय में आज हरिपुर कला क्षेत्र के नवगठित युवा मंगल दल के सदस्यों ने श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट की।इस दौरान युवा मंगल दल ने क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दिये जाने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने हरिपुर कला के नव युवा मंगल दल के सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि युवा देश के विकास में सबसे अहम भूमिका अदा कर सकते हैं। उन्होंने युवा मंगल दल से सामुदायिक एवं सामाजिक विकास में सकारात्मक भूमिका अदा करने का आह्वान किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेलकूद, स्वच्छता, पर्यावरण, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र के साथ ही अनेक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करने युवक मंगलदल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस अवसर पर युवक मंगल दल हरिपुर कला के अध्यक्ष विशाल भट्ट, उपाध्यक्ष अमित शर्मा,अंकित बहुखंडी, अंकित जुगलान, अभिषेक नेगी,अमित भट्ट,
शैलेंद्र शर्मा, अजय बहुखंडी, गौरव गिरि, गौरव जोशी,अंकित बिजलवान, राजेश जुगलान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।