महाविद्यालय के डॉ सतेन्द्र कुमार को मिला शिक्षक ऑफ द ईयर 2020 का सम्मान

महाविद्यालय के डॉ सतेन्द्र कुमार को मिला
शिक्षक ऑफ द ईयर 2020 का सम्मान
ऋषिकेश-शिक्षक दिवस के अवसर पर दिव्य हिमगिरि उत्तराखंड विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तराखंड सरकार, वैज्ञानिक एवम तकनीकी शब्दावली आयोग, एमएचआरडी, नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डॉ सतेन्द्र कुमार को प्रदेश स्तर पर शिक्षक ऑफ द ईयर 2020 सम्मानित किया गया।
दिव्य हिमालय के संस्थापक आर एस अस्थाना ने बताया कि इस अवार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे जिसमें शिक्षक कि वर्ष भर की गतिविधियों व रचनात्मक क्रियाकलापों के लिये यह पुरस्कार दिया जाता है। दिव्य हिमगिरि के माध्यम से यह तृतीय शिक्षक सम्मान समाहरोह का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि ‘टीचर ऑफ द ईयर 2020 ‘ स्क्रीनिंग ट्रेनिंग कमेटी में , उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड भारत सरकार , उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून, श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी, ओर सोसाइटी फ़ॉर रिसर्च एंड डेवलोपमेन्ट साइंस, टेक्नोलॉजी ऑफ एजुकेशन देहरादून के सदस्य शामिलथे, जिनके माध्यम से शिक्षकों का पुरुस्कार के लिये चयन किया गया ।