सिद्धान्तों के शिखर थे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन -मेजर गोविंद सिंह रावत

सिद्धान्तों के शिखर थे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन -मेजर गोविंद सिंह रावत

ऋषिकेश-श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के तत्वावधान मे शिक्षक दिवस पर , डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती मनाई गई ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत ने राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इतिहास मे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक ऐसे व्यक्ति थे जो शिक्षक से राष्ट्रपति बने। सदैव अपने शिक्षक धर्म के प्रति समर्पित रहते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने संपूर्ण भारत वर्ष के इतिहास में भारतीय संस्कृति व दर्शन को आगे फैलाने का काम किया है। हम सब लोगों का नैतिक दायित्व है कि अपने शिक्षक धर्म के प्रति समर्पित रहते हुए अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। तभी हम एक आदर्श शिक्षक बन सकते हैं ,
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी संजीव कुमार, विकास नेगी, हरि सिंह, अजय सिंह, रमेश बुटोला, धनंजय रांगड़, सुशीला बड़थ्वाल, सुनील थपलियाल,मोहन सिंह राणा , राजीव शर्मा , रमेश ग्वाड़ी, सुमित्रा मेहर ,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: