ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित,शिक्षकों का भी हुआ सम्मान

ऑनलाइन राष्ट्रीय स्तर की पेंटिंग प्रतियोगिता का परिणाम घोषित,शिक्षकों का भी हुआ सम्मान
ऋषिकेश-शुक्रवार को उड़ान फाउंडेशन के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में ऑल इंडिया पेंटिंग प्रतियोगिता 2020 में निर्णायक मंडल में शामिल निकिता उनियाल (कला अध्यापिका, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकैडमी), रंजना शर्मा कला अध्यापिका (निर्मल आश्रम दीपमाला पगरानी पब्लिक स्कूल), शिल्पी रस्तोगी (कला अध्यापिका सेंट ऐनी स्कूल देहरादून),ईशा कलूड़ा चौहान(हस्तशिल्प अध्यापिका दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल) को उड़ान फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ राजे सिंह नेगी एवं उत्तराखंड स्पोर्ट्स एशोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आर सी भट्ट ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डॉ नेगी ने बताया की प्रतियोगिता में ग्रुप ए प्रथम स्थान पर वेस्ट बंगाल से सुपम कुमार को ई प्रमाण पत्र एवं गूगल पे के माध्यम से ₹400 पुरस्कार राशि दी गई वहीं द्वितीय स्थान कर्नाटक से मेदनी भट्ट ई प्रमाण पत्र नगद पुरस्कार ₹300 दिया गया एवं तृतीय स्थान पर उत्तर प्रदेश से अवनी रावत को 200 रुपये एवं प्रमाणपत्र भेजा गया।
ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर आंध्र प्रदेश से अस्वीका कुंदन को ई प्रमाण पत्र एवं गूगल पे के माध्यम से ₹400 पुरस्कार राशि दी गई वहीं द्वितीय स्थान वेस्ट बंगाल से इंद्राकाशी मंडल ई प्रमाण पत्र नगद पुरस्कार ₹300 एवं तृतीय स्थान पर मध्यप्रदेश से रिया जैन को ई प्रमाणपत्र एवं 200 रुपये धनराशि गूगल पे माध्यम से भेजा गया।इसके साथ ही उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के माध्यम से प्रथम 30 पर रहने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भेजा जाएगा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद व वीर बहादुर थापा की स्मृति मैं ऑनलाइन ऑल इंडिया पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं उड़ान फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।राष्ट्रीय स्तरीय इस प्रतियोगिता में देशभर से 18 राज्यों ने ऑनलाइन प्रतिभाग जिसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटका, गुजरात, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, आसाम, उड़ीसा और त्रिपुरा के राज्यों ने प्रतिभाग किया इन राज्यों से लगभग 1100 चित्रकारों ने 1200 पेंटिंग के साथ अपनी चित्रकारी दिखाई।यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में विभाजित थी जिसमें ग्रुप ए कक्षा 1 से लेकर कक्षा 7 तक के चित्रकारों के लिए तथा ग्रुप बी कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक के चित्रकारों के लिए रखा हुआ था ।इस प्रतियोगिता में चित्रकारों को खेल विषय पर अपनी चित्रकारी प्रदर्शित करनी थी।उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दिनेश पैन्यूली ने भारत के सभी प्रतिभागी राज्यों के चित्रकारों का धन्यवाद अर्पित करते हुए निर्णायक मंडल के द्वारा प्रतियोगिता में निष्पक्ष निर्णय देने हेतु शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में चारो शिक्षकों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उत्तम सिंह असवाल, डी पी रतूड़ी, शेर सिंह थापा, बृजेश राय, विरेंद्र खंडूरी, रोशन पंत, अभिषेक रागड़, अनिकेत प्रजापति, नेहा मालिक, सुशील सेमवाल, नेहा अग्रवाल, कुलदीप भद्री, सुमन पैन्यूली, ममता भंडारी, दीपिका कोठारी, पल्लवी कुकरेती ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग किया।