हरियाली ही मनुष्य का करीबी साथी-कृष्ण कुमार सिंघल

हरियाली ही मनुष्य का करीबी साथी-कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश- क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा रमेश पोखरियाल निंशक के आह्वान पर आज हरिद्वार लोकसभा आई टी सेल सोशल मीडिया टीम के तत्वावधान में ऋषिकेश -हरिद्वार हाईवे पर स्वच्छता अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया। इस दौरान टीम से जुड़े तमाम सदस्यों ने श्यामपुर चौकी से लेकर हाट बाजार तक डिवाइडर की साफ सफाई कर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम में शिरकत करते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि स्वच्छता का तार सीधे मन से जुड़ता है। आस पास सफाई रखने से न सिर्फ बीमारियां दूर भागती हैं, बल्कि मन व शरीर का रोम-रोम प्रफुल्लित रहता है। उन्होंने आह्वान किया कि स्वच्छता के लाभ से अपने आसपास के लोगों को भी लाभांवित कराएं। राज्य मंत्री सिंघल ने पौधरोपण कर हरियाली का भी संदेश दिया। कहा कि आधुनिक समय में हरियाली ही मनुष्य का सबसे करीबी साथी है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को पेड़ पौधों के जरिए ही कम किया जा सकता है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, मनजीत राठौर, चमन पोखरियाल, कमला नेगी, लक्ष्मी गुरंग , सतपाल सैनी, बंसी रावत , गुरविंदर सिंह आदि लोग मौजूद थे।