लोक भाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ राजे सिंह नेगी का हुआ सम्मान

लोक भाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ राजे सिंह नेगी का हुआ सम्मान
ऋषिकेश-गढवाली भाषा दिवस के मौके पर लोकभाषा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गढ़वाल महासभा के प्रदेशाध्यक्ष समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी को सम्मानित किया गया।
बुधवार को इंडियन कंज्यूमर फ़ीडरेशन एवं राष्टीय उत्तराखंड सभा के संयुक्त तत्वाधान में देहरादून रोड स्तिथ कार्यालय में इंडियन कंज्यूमर फ़ीडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष सूरज एवं राष्टीय उत्तराखंड सभा के प्रदेश महामंत्री उत्तम सिंह असवाल ने प्रदेश में लोक भाषा के संरक्षण, क्षेत्रीय बोलियों के प्रचार प्रसार एवं उत्थान हेतु डॉ राजे सिंह नेगी को माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । समाजसेवी डॉ नेगी द्वारा विगत 5 वर्षों से मायाकुंड स्तिथ निशुल्क शिक्षण संस्थान उड़ान में लोक भाषा (गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी) पढ़ाए जाने के साथ ही प्रार्थना भी लोक भाषा में कराई जा रही है ।इसके अलावा डॉ नेगी द्वारा प्रदेश की पहली लोक भाषा वर्णमाला चार्ट एवं पुस्तक के साथ ही प्रदेश का पहला लोक भाषा सिखाये जाने वाला मोबाइल ऐप (उड़ान लोकभाषा की) भी तैयार किया गया है।इस अवसर पर डॉ राजे सिंह नेगी ने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक दशक से जारी उनकी लोकभाषा आंदोलन को अब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 के तहत सफलता मिलने जा रही है ।उन्होंने बताया कि पूरे देश के अंदर अब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाँचवी कक्षा तक प्रादेशिक भाषा में पढ़ाई कराए जाने की शुरुआत से देशभर में अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण करने को लेकर जारी पलायन पर रोक लग सकेगी साथ ही इससे क्षेत्रीय बोली भाषाओ का भी संरक्षण होगा।इस मौके पर सम्मानित करने वालो में उत्तराखंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री दिनेश पैन्यूली, पूरन सिंह पंवार, प्रशांत, मनोज नेगी, मनोज नौटियाल, लक्ष्मण सिंह, प्रमोद असवाल उपस्थित थे।