मौलिक सुविधाओं पर प्रत्येक नागरिक का पूरा हक -कृष्ण कुमार सिंघल

मौलिक सुविधाओं पर प्रत्येक नागरिक का पूरा हक -कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश- गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि मौलिक सुविधाओं पर प्रत्येक नागरिक का हक है ,सरकार की जिम्मेदारी है कि इसके लिए किसी भी व्यक्ति को संघर्ष ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। चरणबद्ध तरीके से ये तमाम प्रस्तावित कार्य पूर्ण भी किए जा रहे हैं। उक्त विचार राज्य मंत्री सिंंघल ने ग्रामीण क्षेत्र भल्ला फार्म में क्षेत्र वासियों की जन समस्याओं को सुनते हुए व्यक्त किए।
राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र भल्ला फार्म भाग 2 मैं क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभकर पैन्यूली के आग्रह पर रोड़, नाली व पानी की टंकी बनाने को लेकर स्थानीय जनता के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया, जिसमें स्थानीय जनता द्वारा बताया गया कि विगत दस वर्षों से रोड़ ओर पानी की समस्या से वह जूझ रहे हैं।राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इस संदर्भ में जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर समस्या के निस्तारण का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली , राकेश ब्यास, राजीव सेमवाल ,किशन कलूड़ा, दिनेश असवाल ,धनपाल रावत, गीतांजलि रमोला, कौशल्या बिष्ट ,सरिता रावत आदि लोग मौजूद थे ।