गृह कलेश से परेशान बुजुर्ग ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

गृह कलेश से परेशान बुजुर्ग ने पंखे से लटककर की आत्महत्या
ऋषिकेश- गृह क्लेश से परेशान एक बुजुर्ग ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनखंडी निवासी 65 वर्षीय उमेश चंद्र पंत पुत्र मनोहर लाल पंत जोकि पूर्व में स्टेडिया केमिकल फैक्ट्री में कार्य करता था। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री बंद होने के बाद से घर पर ही अपने परिवार के साथ रह रहा था ।लेकिन कुछ समय से वह गृह कलेश के चलते परेशान चल रहा था । प्रतिदिन की तरह मंगलवार की देर रात को खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चला गया, और सुबह बुधवार को जब वह देर तक नहीं उठा तो परिवार के लोगों ने उसके कमरे में झांक कर देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था ।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है ।