श्राद्वपक्ष शुरु,श्रद्वालुओं ने गंगास्नान कर किया तर्पण

श्राद्वपक्ष शुरु,श्रद्वालुओं ने गंगास्नान कर किया तर्पण

ऋषिकेश-पुरखों की आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए एक पखवाड़े तक चलने वाला पितृपक्ष बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा तट त्रिवेणी घाट पर पहुंचकर सपरिवार गंगा स्नान कर तर्पण किया।
बुधवार की सुबह से ही नगर की हद्वय स्थली कहे जाने वाले त्रिवेणी घाट पर स्नान एवं पुरखों की आत्मिक शांति और मुक्ति के लिए श्रद्वालु बड़ी संख्या में पहुंचने शुरू हो गये थे। लोगों ने विधिविधान से श्राद्ध पूजा आयोजित की। ब्राह्मणों ,साधुओं एवं भिक्षुओं को भोज कराया दान दक्षिणा दी। घाट पर विद्वान आचार्यों ने वैदिक रीति रिवाज से सामूहिक जलदान तर्पण कर्मकांड व श्राद्ध कर्म संपन्न कराया। उल्लेखनीय है कि श्राद्ध पर्व पितरों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का एक उपागम है। यह हमारी अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पर्व है। यह मात्र कर्मकांड नहीं है। गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि कृतज्ञता व्यक्त करने से विश्वास व श्रद्धा हमें उत्साह व आनंद देती है। हम संकटों से मुक्त होकर नई ऊर्जा से काम करने लगते हैं। श्राद्ध इसी ऊर्जा को पाने का पर्व है।

ज्योतिषाचार्य पंडित राजेंद्र नौटियाल ने बताया कि पितृ पक्ष में हमारे पूर्वजों की आत्मा हमारे निवास स्थल पर आती है। श्रद्धा से उनका अन्न, प्रसाद या तर्पण से स्वागत करना, उन्हें परम तृष्टि देना उनके प्रति अपनी श्रद्धा है। वह आशीर्वाद में हमें अपनी उन्नति, वैभव-समृद्धि और परिवार में शांति और भाईचारे की समरसता बनी रहने का प्रसाद देते हैं। पौराणिक उल्लेखों के अनुसार भगवान वाराह की अवतरण स्थली सूकरक्षेत्र में श्राद्ध कर्म सर्वोपयुक्त माना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: