जैन समाज का महाकुंभ है पर्युषण पर्व-श्रवण जैन

जैन समाज का महाकुंभ है पर्युषण पर्व-श्रवण जैन
ऋषिकेश- विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ आज जैन समाज के सबसे बड़े एवं उल्लेखनीय पर्युषण महापर्व का समापन हो गया। इस पावन मौके पर हरिद्वार रोड स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया था जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
मंगलवार की सुबह बेहद भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की पूजा एवं उनका अभिषेक किया। इस अवसर पर उत्तराखंड जैन समाज के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री श्रवण कुमार जैन ने मंदिर में ध्वजारोहण किया । अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पर्युषण महापर्व मात्र जैन समाज का पर्व नहीं है, यह एक सार्वभौम पर्व है। पूरे विश्व के लिए यह एक उत्तम और उत्कृष्ट पर्व है, क्योंकि इसमें आत्मा की उपासना की जाती है। संपूर्ण संसार में यही एक ऐसा उत्सव या पर्व है जिसमें आत्मरत होकर व्यक्ति आत्मार्थी बनता है व अलौकिक, आध्यात्मिक आनंद के शिखर पर आरोहण करता हुआ मोक्षगामी होने का सद्प्रयास करता है। इस अवसर पर प्रमोद कुमार जैन, सुरेश चंद जैन, संजीव जैन, अरविंद कुमार जैन, अतुल जैन ,रमेश चंद जैन ,अशोक कुमार जैन, अनीता जैन ,सचिन जैन, महेंद्र जैन, प्रदीप कुमार जैन, निर्मला जैन, उषा जैन ,रेखा जैन ,स्वाति जैन, दिव्या जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।