सेवानिवृत्त हुए पर्यावरण मित्र बब्बू लाल ,मिली शानदार विदाई

सेवानिवृत्त हुए पर्यावरण मित्र बब्बू लाल ,मिली शानदार विदाई
ऋषिकेश- नगर के प्रतिष्ठित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में 40 वर्षों की सेवा देने के बाद पर्यावरण मित्र बब्बू लाल आज सेवानिवृत्त हो गये। विद्यालय के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
सोमवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पर्यावरण मित्र बब्बू लाल अपनी 40 वर्ष 2 दिन की सेवा पूर्ण कर 60 वर्ष उम्र में रिटायर हुए। संपूर्ण सेवा अवधि मेंउनके द्वारा लगातार उत्कृष्ट कार्य किए जाते रहे और पर्यावरण स्वच्छता के प्रति भी वह लगातार सजग रहे ।
विदाई समारोह में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि यह बहुत लंबी सेवा अवधि है। 40 वर्षों की सेवा में कभी भी इनके द्वारा किसी को शिकायत का मौका नहीं दिया और ना ही कभी किसी कार्य के लिए मना किया लगातार विद्यालय हित में एक कर्मठ जुझारू व्यक्तित्व के रूप में बब्बू लाल को हमेशा याद किया जाता रहेगा। इस अवसर पर उन्हें शॉल ,पुष्पगुच्छ, पुष्पमाला और विद्यालय का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल ने इस अवसर परकहा कि बब्बू लाल विद्यालय के सबसे लंबी सेवा करने वाले पर्यावरण मित्र हैं जिन्होंने 40 वर्ष 2 दिन की सेवा पूर्ण की ।वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना काल में दिन रात प्रवासियों की सेवा में भी वह लगे रहे और उस दौरान भी विद्यालय में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया।
इस अवसर पर लखविन्दर सिंह, जीतेंद्र बिष्ट, रंजन अंथवाल, सुशीला बड़थ्वाल ,सुखदेव कंडवाल ,संजीव कुमार, संजीव चौधरी, नवीन मेंदोला सुमित्रा मेहर, किशोर कुमार, रमेश चंद्र ग्वाडी, मोहन सिंह राणा, विकास नेगी, रमेश बुटोला, सावित्री बिष्ट आदि शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।