हर श्रमिक को मिलेगा सुरक्षा का कवच- कृष्ण कुमार सिंघल

हर श्रमिक को मिलेगा सुरक्षा का कवच- कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश-गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि श्रमिकों की मेहनत देश का आधार.है। उनको सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए केंद्र की मोदी एवं राज्य की त्रिवेंद्र रावत सरकार कटिबद्व होकर कार्य कर रही है। सरकार ने इसके लिए श्रमिकों को सुरक्षा कवच प्रदान किया है।उक्त विचार राज्य मंत्री सिंघल ने रविवार को बैराज कॉलोनी में श्रमिक कार्ड के कैम्प का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा गया कि कोरोना महामारी की वजह से सरकारी योजनाओं से वंचित रह गये व्यक्तियों को इसका लाभ मिलेगा ।
जिन श्रमिकों के पास श्रम कार्ड नहीं है उनके लिए अस्थायी श्रम कार्ड बनाकर उनको इस योजना से जोड़ा जाएगा।शिविर में प्रतिदिन 50 श्रमिकों के कार्ड बनाए जाएंगे।इस अवसर पर राजीव गुप्ता, नितिन गुप्ता, मनीष अग्रवाल, राजेश कोठियाल, किरण त्यागी, गोपाल रावत, ओमकार सिंह, जगदीश रावत, गणेश, मनीष, सोनू कश्यप, मदन पल आदि उपस्थित रहे ।