मेजर ध्यानचंद के हॉकी स्टिक का जादू सदैव रखा जाएगा याद-कृष्ण कुमार सिंंघल

मेजर ध्यानचंद के हॉकी स्टिक का जादू सदैव रखा जाएगा याद-कृष्ण कुमार सिंंघल

ऋषिकेश-गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि देवभूमि ऋषिकेश में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं के साथ-साथ खेलकूद की प्रतिभाओं का खजाना भी बिखरा हुआ है जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने की।
शनिवार की दोपहर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शांति नगर स्थित जैन धर्मशाला में मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश”द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उन्होंने दीप प्रज्वलित कर प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सिंघल ने कहा कि सरकार खेलों को लोकप्रिय बनाने और खेल प्रतिभाओं को आवश्यक सहयोग देने के लिए अथक प्रयास कर रही है। भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंनेे कहा कि उनके हॉकी स्टिक से जुड़ा विलक्षण जादू कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर राज्य मंत्री सिंघल ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कामयाबी में उनके परिवारों, कोचों द्वारा दिए गए उल्लेखनीय सहयोग की भी सराहना की।इस अवसर पर जयेंद्र रमोला , एसएचओ रितेश शाह , कमलेश जैन हरिचरण सिंह, विपिन डोगरा, शिवानी गुप्ता, भाविका पनेसर , राजीव गुप्ता आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: