राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी व जितेंद्र बिष्ट हुए सम्मानित

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी व जितेंद्र बिष्ट हुए सम्मानित

ऋषिकेश-श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चन्द को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई है ।
इस अवसर पर सम्पूर्ण नगर क्षेत्र मे खेलों के सतत प्रहरी के रूप मे अपनी पहचान रखने वाले देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी एवं श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता जितेंद्र विष्ट का विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत एवं विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी के द्वारा उत्तरीय एवं पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर खेलों के प्रहरी नाम से जाने जाते देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि मेजर ध्यान चन्द एक ऐसी प्रतिभा थे जो कि हॉकी के साथ अन्य खेलों को एक बार भी यदि मस्तिस्क मे रखते थे तो कभी नहीं भूलते थे ,उनको काफी करीब से देखने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले रतूड़ी ने कहा कि मेजर ध्यान चन्द 75 वर्ष की अवस्था मे नोजवान दिखाई देते थे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविन्द सिंह रावत ने अपने उद्बोधन मे कहा कि इस प्रकार के दिवस जहाँ उन प्रतिभाओं को याद करने के अवसर होते हैं वहीं प्रेरणा लेने के प्रतीक होते हैं खेलों की मित्रता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाई चारे सौहार्द के प्रतीक होते हैं जो मित्रता कभी खत्म नहीं होती वे सम्बन्ध केवल खेलों से ही सम्भव होती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,जितेंद्र विष्ट, लखविंदर सिंह, संजीव कुमार , संजीव चोधरी, विकास नेगी, अजय कुमार , हरी सिंह, प्रवीण रावत नवीन मैंदोला, रमेश बुटोला ,सुनील दत्त थपलियाल ,रंजन अंथवाल आदि मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: