सड़कों की खस्ताहालत को लेकर एन एस यू आई व युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सड़कों की खस्ताहालत को लेकर एन एस यू आई व युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ऋषिकेश- एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश क्षेत्र की जीर्ण शीर्ण हुई सड़कों को लेकर काली पट्टी बांध कर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव राणा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया ।
पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ऋषिकेश क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो रखी हैं जिसके कारण यहॉं कई बार गम्भीर दुर्घटना भी घट चुकी हैं। परन्तु ऋषिकेश में सांसद,विधायक व मेयर सभी बीजेपी के हैं और प्रदेश में सरकार भी बीजेपी की होने के बावजूद यहॉं की स्तिथि दयनीय बनी है ।जहां आज पूरे प्रदेश के साथ देश में बेरोज़गारी का आलम है और हम सभी बेरोज़गार भी हैं ।मेरा तो सरकार व क्षेत्रीय विधायक से कहना है कि यहाँ सड़कों में पानी भरा है इसलिये यहॉं पर चलने की स्तिथि नहीं है तो क्यों ना हमें मछली पालन यहीं पर करवाकर रोज़गार दे ।उन्होंने कहा यदि सड़कों की हालत में जल्द सुधार न हुआ तो मजबूरन उन्हें उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।

प्रदर्शन कारियों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक जाटव,
युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव सिंह राणा, दीपक भारद्वाज,विनोद सकलानी, अभिजीत रावत , यश अरोड़ा ,रोहित सोनी,हिमांशु जाटव, गौरव झा , देव बोरा, अमन शर्मा ,ऋषभ जैन, नीरज चौहान
परितोष ,मधुर शर्मा, जयराम सेमवाल, लकी सिंह ,सुरेंद्र रावत, कमल सिंह ,अंकित कुमार ,
सौरभ राणा आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: