योजनाओं के चलते किसी के आशियाने को नही देंगे उजड़ने-अनिता ममगाई

योजनाओं के चलते किसी के आशियाने को नही देंगे उजड़ने-अनिता ममगाई

महापौर के हस्तक्षेप के बाद शिवाजी नगर घर बचाओ धरना हुआ समाप्त

ऋषिकेश-शिवाजी नगर घर बचाओ संघर्ष समिति के बेनर तले चल रहा धरना महापौर अनिता ममगाई के हस्तक्षेप के बाद आज समाप्त हो गया।धरने पर बेठी मात्रृ शक्ति एवं तमाम आंदोलनकारियों ने धरने को समाप्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए महापौर का आभार जताया।साथ ही विश्वास जताया कि विकास की राह में उन्हें अब अपने आशियानों से वंचित नही होना पड़ेगा।

शुक्रवार की दोपहर महापौर अनिता ममगाई ने शिवाजी नगर घर बचाओं संघर्ष समिति के बेनर तले आंदोलनरत लोगों से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया नमामि गंगे योजना के नाले टेपिंग योजना को क्षेत्रवासियों के लिए विनाश की योजना किसी सूरतेहाल मे नही बनने दिया जायेगा।तिनका तिनका जोड़कर गरीबों ने अपने घर बसाये हैं।उन गरीबों के घर योजनाओं की भेंट न चड़ सके इसके लिए उन्होंने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के अधिकारियों से बात की है।उन्हें स्पष्ट आदेशित किया गया है कि उक्त योजना को मूर्त रूप देने के लिए एडवांस से एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जाये ताकि नुकसान कम से कम हो जिसकी जद में आने वाले लोग इसे बर्दाश्त कर संके।महापौर की तमाम बातें गौर से सुनने और उनके आश्वासन पर आंदोलनकारी धरने को समाप्त करने को तैयार हो गये।इस दौरान पार्षद जयेश राणा, पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद विजय बडोनी ,पार्षद लव कांबोज ,पार्षद गुरविंदर सिंह, सुभाष वाल्मीकि ,सुरेंद्र सुमन मंडल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: