विधानसभा अध्यक्ष ने श्री भरत मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को भेंट किया 67 हजार का चेक

विधानसभा अध्यक्ष ने श्री भरत मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को भेंट किया 67 हजार का चेक
ऋषिकेश-विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत को 67 हजार रुपये का चेक भेंट किया ।
ज्ञात हो कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विगत दिनों एक कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से धन राशि देने की घोषणा की थी ।आज अपने कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष ने धनराशि का चेक विद्यालय के प्रधानाचार्य को भेंट किया ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि भरत मंदिर इंटर कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक मुकाम हासिल किये है। अनेक प्रतिष्ठित लोगों ने इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है।उन्होंने कहा है कि विद्यालय आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति करता रहे इस हेतु छात्र -छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में यह धनराशि दी गई है ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट किया l