लायंस क्लब रॉयल ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

लायंस क्लब रॉयल ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित

ऋषिकेश-लायंस क्लब रॉयल जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाने के साथ-साथ बुजुर्गों के सम्मान की परंपरा को भी लगातार जारी रखे हुए हैं। इसी कार्यक्रम अंतर्गत आज क्लब की ओर से शहर के बुजुर्गों का सम्मान किया गया।क्लब अध्यक्ष अभिननव गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्य्क्ष डॉ हरीश धींगड़ा ,सचिव सत्य प्रकाश अग्रवाल व संगठन की समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

लायंस क्लब इंटरनेशनल के मंडल के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन धीरज मखीजा एवं लायन सुशील छाबड़ा ने बताया क्लब द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों को एक एक रामायण, अंगोछा व सम्मान पत्र दिया गया।
क्लब के कोषाध्यक्ष प्रशांत जमदग्नि एवं पूर्व अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि क्लब द्वारा पूर्व में भी वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों को गीता एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया था।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि महापौर अनिता ममगाई ने लायंस क्लब रॉयल द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: