लांयस क्लब डिवाइन ने निःस्वार्थ सेवा की मिसाल कायम करते हुए आयोजित किया स्वैच्छिक रक्त दान शिविर, बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर पुनीत यज्ञ में दी आहुति

लांयस क्लब डिवाइन ने निःस्वार्थ सेवा की मिसाल कायम करते हुए आयोजित किया स्वैच्छिक रक्त दान शिविर, बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर पुनीत यज्ञ में दी आहुति
ऋषिकेश- शिक्षा एवं स्वास्थ्य के मुद्दे पर तीर्थ नगरी में बेहतरीन कार्य कर रहे लायंस क्लब डिवाइन ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर
निसस्वार्थ समाज सेवा की भी मिसाल कायम की है।
वृहस्पतिवार को लायंस क्लब डिवाइन के तत्वावधान में रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहर के युवाओं ने अपनी भागीदारी निभाते हुए रक्तदान कर अपनी आहुति दी। इस पुनीत कार्य में क्लब के सदस्य भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान कर दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तूत कर क्लब के मिशन को पूर्ण कराया।
जौलीग्रांट ब्लड बैंक की टीम एवं एम्स की ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान कैंप अपने उद्देश्यों पर पूरी तरह से खरा साबित हुआ। शहर के करीब 100 युवा रक्तदान के लिए आगे आए जो कि इन विषम परिस्थितियों में एक बड़ी उपलब्धि है। क्लब के अध्यक्ष महेश किंगर ने बताया कि रक्तदान शिविर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती गईं, जिसमें सैनिटाइजर, मास्क पीपीई किट, दस्ताने, डिस्पोजेबल मेडिकल शीट और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। रक्त लेने से पहले सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई और जांच की गई। क्लब के संस्थापक व कार्यक्रम संयोजक ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविर लगभग बंद हो चुके हैं और ब्लड बैंकों का स्टॉक खत्म हो चला है। इसके चलते आपातकालीन सर्जरी और थैलीसीमिया के मरीजों को विशेष दिक्कत पेश आ रही है। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए क्लब ने इस शिविर के चुनौतीपूर्ण आयोजन का निर्णय लिया था जोकि अपने उद्देश्य में पूरी तरह से सफल रहा है। कैम्प के सफल आयोजन में क्लब के सचिव अमित सूरी, कोषाध्यक्ष अंकित कालरा, रोहन खुराना, विशाल संगर,कृष्णा कालड़ा,मंयक अरोड़ा,रजत भोला,आकाश शर्मा, मुकेश अग्रवाल, पवन शुक्ला, घनश्याम डंग, हेमंत सुनेजा, कमल प्रजापति आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।