मधुबन आश्रम में श्रद्वापूर्वक मनाया गया राधा अष्टमी का पर्व

मधुबन आश्रम में श्रद्वापूर्वक मनाया गया राधा अष्टमी का पर्व
ऋषिकेश-मधुबन आश्रम में राधा अष्टमी का पर्व श्रद्वा और उल्लास से मनाया गया।कोराना काल ने भले ही त्यौहारों के रंग कुछ फीके कर दिए हो लेकिन
श्रद्वालुओं की आस्था ईश्वर के प्रति श्रणिक भी डगमगाई नही है।एक और जहां गणेश चतुर्थी के बाद घरों में गणपति बप्पा के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है वही बुधवार को राधा अष्टमी का पर्व देवभूमि ऋषिकेश के मधुबन आश्रम में बेहद आस्था पूर्वक मनाया गया।इस पावन मौके पर आश्रम में बेहद खूबसूरत पुष्प सज्जा की गई थी। भगवान की अनुपम झांकी भी सजाई गई। भगवान का बंगला फूलों तथा गुब्बारों से सजाया गया। पर्व के चलते मंत्रोच्चार के बीच राधारानी का अभिषेक किया गया
।पर्व पर मधुबन आश्रम में परम पुज्यनीय अध्यक्ष परमानंद दास जी महाराज ने राधा रानी का अभिषेक किया। अभिषेक के बाद राधा जी का भव्य श्रृंगार किया गया।दिनभर राधा रानी के दर्शन को भक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जुटते रहे। इस दौरान
दिनेश बुद्धिराजा, हर्ष कौशल,मुकुल शर्मा,राजीव उपाध्याय,सुरेंद्र कंडवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।