चैम्पियन की भाजपा में वापसी पर आप में उबाल

चैम्पियन की भाजपा में वापसी पर आप में उबाल
ऋषिकेश- खानपुर विधायक चैम्पियन कुंवर प्रणव सिंह की भाजपा में वापसी का आम आदमी पार्टी ने सड़कों पर उतरकर जबरदस्त विरोध किया है।मामले से गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे उत्तराखंड की आवाम का अपमान बताते हुए घाट चौराहे पर चैम्पियन का पुतला फूंका।
उत्तराखंड में अपनी सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी ने चैम्पियन के मुद्दे को दोनों हाथों से लपकते हुए नगर में आज जोरदार प्रदर्शन किया।निगम कार्यालय के समीप हरिद्वार रोड़ पर एकत्र हुए आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ हमला बोलते हुए जलूस निकाला और फिर खानपुर विधायक के पुतले को अग्नि के हवाले किया।प्रदशर्नकारियों को सम्बोधित करते हुए आप नेता नवीन मोहन ने बताया कि कुछ समय पहले शराब और अस्लों के साथ एक कमरे में साथियों के सहित सत्ता की हनक का नंगा नाच करते हुए हुए खानपुर विधायक का वीडियो सामने आया था जिसमें वह उत्तराखंड की जनता और मात्रृ शक्ति को भद्दी गालियां देकर अपमानित करते हुए पाये गये थे।उस दौरान देशभर में भाजपा ने अपनी हो रही किरकिरी के बाद दोषी विधायक को पार्टी से छह वर्ष के लिए.निष्कासित कर दिया था।मगर बीजेपी का अपने लाड़ले पर तेरह माह में ही प्यार वापस लौट आया है।ऐसी उत्तराखंड विरोधी मानसिकता के विधायक को भाजपा ने पार्टी में शामिल कराकर साफ कर दिया है कि उसकी कथनी और करनी में कितना बड़ा अंतर है।प्रदशर्नकारियो में विजय पंवार, अमित विष्नोई, , संजय सिलस्वाल, मयंक जुगरान, विजय आज़ाद, सुनील कुमार, आशुतोष जुगरान, मनोज कोटियाल, अमरीश अग्रवाल, अनिल कुमार, दिनेश असवाल आदि शामिल थे।