शिवाजी नगर में चल रहे धरने को कांग्रेस ने दिया सर्मथन

शिवाजी नगर में चल रहे धरने को कांग्रेस ने दिया सर्मथन
ऋषिकेश- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में शिवाजी नगर घर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा चलाये जा रहे धरने को समर्थन दिया गया ।
कांग्रेस नेता रमोला ने कहा कि कुछ दिन पूर्व वन विभाग द्वारा शिवाजी नगर क्षेत्र में वर्षों से रह रहे लगभग ढाई सौ परिवारों को उनके घरों को तोडने के लेकर मुनादी करवाई गई और तीन दिन के समय दिया गया।जबकि जानकारी के अनुसार शासन स्तर से इस तरह की कोई कार्यवाही को लिखित आदेश नहीं दिये गये थे। परन्तु फिर भी इस तरह की मुनादी करवायी गई जोकि शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में जब लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम में इनकी पार्टी के लोग क़ाबिज़ हैं तब भी यह लोग आम जन के हितों की रक्षा करने में नाकाम है इससे अच्छा इनको अपनी ज़िम्मेदारी से इस्तीफ़ा दे देना चाहिये ।
कांग्रेस नेता विवेक तिवारी मे कहा कि हम सड़क के साथ साथ क़ानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे और अगर वन विभाग के अधिकारी किसी भी प्रकार से घरों को तोड़ने का काम करते हैं तो हम सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।सेवादल के महानगर अध्यक्ष रामकुमार भतालिये ने कहा कि इस धरने का हम समर्थन करते हैं व समिति को आश्वासन देते हैं कि हम व हमारी पार्टी आपकी हर लड़ाई में आपके साथ हैं ।
समर्थन देने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष युंका विवेक तिवारी,सेवादल अध्यक्ष रामकुमार भतालिये,एस सी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र मास्टर, प्रदीप चन्द्रा महानगर अध्यक्ष एस सी विभाग, अमरजीत धीमान विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस, अमरदीप ,नागेन्द्र सिंह, तनवीर सिंह आदि शामिल थे ।