बाजार ग्राहकों से गुलजार ,बढता संक्रमण, जिम्मेदार कौन?

बाजार ग्राहकों से गुलजार ,बढता संक्रमण, जिम्मेदार कौन?
ऋषिकेश- तीर्थ नगरी ऋषिकेश में जैसे-जैसे बाजार ग्राहकों से गुलजार हो रहा है वैसे वैसे शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है इसकी चपेट में पिछले एक पखवाड़े में शहर के कुछ व्यापारी भी आए हैं।राहत की बात यही है कि कोरोना की जंग को जीतने में सब सफल रहे हैं।हांलाकि कुछ का उपचार अभी भी जारी है।इन सबके बीच शहर के युवा व्यापारियों की मानें तो वैश्विक महामारी की चुनौतियों से घर में दुबककर नही निपटा जा सकता।व्यापार सभा के महामंत्री पदम शर्मा का कहना है कि
पिछले छह माह में पूरे देश में व्यापारियों ने कोराना योद्वा की तरह जंग लड़ी है।प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया।खुद की व्यापारिक हानियों की परवाह किए बगैर जरूरतमंद लोगों की मदद की।अब सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही व्यापारी अपना व्यापार चला रहे हैं ।
युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया की मानें तो बाजार खोलने के बारे में हमारे सुझाव स्पष्ट रहे हैं। कोविड संक्रमण को लेकर सब चितिंत हैंं। लेकिन एक अच्छी दुकान से चार परिवार भी पलते हैं। नियमों के अनुरूप बाजार खोलने की पैरवी हमारी तरफ से हुई। बाकी प्रशासन जो भी तय करता रहा है। व्यापारियों ने वही किया है। मुर्खजी बाजार व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष संजय पंवार का कोरोना की बड़ती रफ्तार पर कहना है कि इसके लिए व्यापारियों पर पूरा दबाव डालना ठीक नहीं है। हम अपने और व्यापार से जुड़े लोगों के परिवारों काे आजीविका देने के लिए ही तो काम करते हैं। यही सरकार भी कहती है। बाजार में भीड़ कम हो, लोग संक्रमण से दूर रहे। हमारी भी यही मंशा है।व्यापार मंडल से जुड़े सभी व्यापारियों को दूरी बनाने और सैनिटाइजेशन के इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।देवभूमि कार एसेसरीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह का कहना है व्यापारी सिर्फ अपने लिए ही सोचकर व्यापार नही चलाता।उससे जुड़े कर्मचारियों के परिवारों की जिम्मेदारी भी उसपर होती है।कोरोना संकटकाल में मंदी झेलकर भी सबसे ज्यादा चुनौतियों का सामना व्यापारी ही कर रहा है।