बेहद श्रद्वापूर्वक गणपति जी की प्रतिमा का किया विसर्जन

बेहद श्रद्वापूर्वक गणपति जी की प्रतिमा का किया विसर्जन
ऋषिकेश-कोरोना संकटकाल के बावजूद विघ्न विनाशक गणेशजी की भक्ति के रंग में तीर्थ नगरी रंगी हुई है।पंडाल वैश्विक महामारी के चलते इस बार नही सजे हैं लेकिन इसके बावजूद बप्पा के भक्तों पर इसका कोई फर्क नही पड़ा है।घरों में बप्पा की प्रतिमाएं इस वर्ष भी श्रद्वालुओं ने स्थापित की हैं जिनका धूमधाम के साथ विर्सजन भी किया जा रहा है।
आई डी पी एल के गीतानगर क्षेत्र की राधा कृष्णा कीर्तन मंडली के सदस्यों द्वारा भी गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । मंडली के सदस्यों ने बताया कि भोग,पूजा पाठ, हवन, भजन कीर्तन,प्रसाद वितरण आदि कार्य सम्पन करने के पश्चात “गणपति बप्पा अगले वर्ष तू जल्दी आ”के उच्चारणों के साथ गणपति जी की प्रतिमा को माँ गंगा में विसर्जित किया गया । कोरोना महामारी को ध्यान रखते हुए सभी कार्य सूक्ष्म रूप से व नियमित दूरी, मास्क आदि का पालन कर आयोजित किये गए । इस अवसर पर मंडली के सदस्य रमेश चंद्र रैवानी, नंदन टोडरिया,सूर्य प्रकाश टोडरिया, रचना, इंदु शर्मा, कुसुम रैवानी, वसुधा पाठक , यशोदा सकलानी , वंदना, पुष्पा,नीलम, इंदिरा जुगरान,लीना,लक्ष्मी,रेखा, सविता , मयंक आदि मौजूद थे।