स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने अरूण जेटली को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि

स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने अरूण जेटली को अर्पित की भावभीनी श्रद्धाजंलि
ऋषिकेश- भारतीय राजनीति के कुशल योद्धा, व्यवहारकुशल कद्दावर नेता अरूण जेटली को परमार्थ परिवार ने आज उनकी पुण्यतिथि के पावन अवसर पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि स्व जेटली सरकार और समाज के मध्य एक सेतु की तरह थे। उनका जीवन केवल परमार्थ ही नहीं बल्कि परमार्थिक कार्यो से भी जुड़ा रहा।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि दिवंगत जेटली शान्तिप्रिय कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। वे जब तक रहे तब तक युवाओं को एक नयी ऊर्जा और नयी सोच देते रहे। उनका व्यवहार राजनीति से उपर रहकर सब के लिये एक समान था। वे सभी के प्रिय और मार्गदर्शक थे। जब तक रहे वे व्यवहार कुशलता के साथ सभी का मार्गदर्शन करते रहे। वे मिलते थे उनके चेहरे पर एक आत्मीयता का भाव होता था। कहा कि, जब कोई भी ऐसा शानदार जीवन जीता है तो उन्हें मौत भी नहीं मार सकती है। हमेशा उनके कार्यो और विचारों के कारण वह अमर रहेंगे। ।
परमार्थ निकेतन में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती के पावन सान्निध्य में सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुये दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अरूण जेटली की पुण्यतिथि के अवसर पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित कीI