मुखर्जी मार्ग व्यापार मंडल के अधिष्ठापन समारोह में अध्यक्ष पंकज चावला सहित समस्त कार्यकारिणी को राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने दिलाई शपथ

मुखर्जी मार्ग व्यापार मंडल के अधिष्ठापन समारोह में अध्यक्ष पंकज चावला सहित समस्त कार्यकारिणी को राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने दिलाई शपथ
ऋषिकेश- गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि व्यापारी देश की आर्थिक तंत्र की रीढ़ होता है। व्यापारियों के सहयोग से ही देश तरक्की की राह पर अग्रसर होता है। कोरोना संकटकाल के दौरान देशभर में व्यापारियों की सकारात्मक भूमिका किसी से छिपी नहीं रही है। उक्त विचार राज्यमंत्री सिंघल ने रविवार की शाम पंजाब सिंध क्षेत्र स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मुखर्जी मार्ग व्यापार मंडल की कार्यकारणी के अधिष्ठापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
राज्यमंत्री सिंघल ने मुखर्जी व्यापार मुखर्जी मार्ग व्यापार मंडल की कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज चावला, महामंत्री अनुज जैन, कोषाध्यक्ष दीपक आहूजा, मुख्य सलाहकार मनीष अग्रवाल , उपाध्यक्ष संजय पवार, रवि अग्रवाल, विवेक वर्मा ,पुष्पेंद्र अग्रवाल, अमित बाली, बृजेश चड्ढा, आशु व्यास, कानूनी सलाहकार नंदकिशोर एवं संस्कृति मंत्री काका सचदेवा को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सिंघल ने कहा कि व्यापारी देश के विकास की अहम कड़ी हैं। जिससे क्षेत्र व देश हमेशा विकास की ओर बढ़ता है। उन्होंने कहा, व्यापारी अपनी शक्ति को पहचानें व एकजुट होकर एक दूसरे के हितों की लिए कार्य करें। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,संरक्षक श्रवण जैन , जितेंद्र आनंद , पार्षद रीना शर्मा , किशन अग्रवाल ,ललित जैन, नरेश अरोड़ा, संजय सचदेवा ,मोहन ,सुधीर कालड़ा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।