होटल एसोसिएशन के चुनाव में मदन नागपाल अध्यक्ष व अंशुल अरोड़ा महामंत्री निर्वाचित

होटल एसोसिएशन के चुनाव में मदन नागपाल अध्यक्ष व अंशुल अरोड़ा महामंत्री निर्वाचित
ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के होटल एसोसिएशन के चुनाव में मदन नागपाल अध्यक्ष व अंशुल अरोड़ा महामंत्री निर्वाचित हुए।
रविवार को होटल एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव आज त्रिवेणी घाट स्थित होटल पैराडाइज के सभागार में चुनाव अधिकारी भवानी शंकर व्यास की देखरेख में सम्पन्न हुए जिसमें मदन गोपाल नागपाल अध्यक्ष अशुंल अरोड़ा महामंत्री निर्वाचित हुए ।इसके अतिरिक्त कुशाग्र तनेजा एवं भगवती प्रसाद रतूड़ी मंत्री, राकेश गुप्ता उपाध्यक्ष, चरणजीत अरोड़ा कोषाध्यक्ष, राजीव शर्मा सचिव चुने गये।संरक्षक के लिए शम्भु पासवान, भवानी शंकर ब्यास, शरद गुप्ता को मनोनीत किया गया।
होटल एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमित उप्पल, आनंद रावत, उदयवीर रमोला, बबलू रस्तोगी, महेन्द्र कुमार, बलवंत बडोला, बर सिंह, ब्रज गिरि व धर्म सिंह रजावत आदि को चयनित किया गया है।