कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार व द्वाराहाट विधायक का पुतला

कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार व द्वाराहाट विधायक का पुतला
ऋषिकेश- महानगर कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस ने दुष्कर्म मामले को लेकर भाजपा सरकार व द्वाराहाट क्षेत्र के विधायक का पुतला फूंका.
इस अवसर पर जिला महासचिव इमरान सैफी ने त्रिवेंद्र सरकार से मांग की कि दुष्कर्म प्रकरण की जांच निष्पक्ष हो, जिससे द्वाराहाट की बेटी को न्याय मिल सके। इसके लिए महिला की मांग पर डीएनए टेस्ट कराया जाए।उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण से साफ हो गया है कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नही हैं।
उन्होंने दोषी विधायक को बर्खास्त कर दुष्कर्म प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों में महंत विनय सारस्वत अध्यक्ष,कार्यकारी अध्यक्ष शिवममोहन मिश्र ,प्यारे लाल जुगरान, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, नंदकिशोर जाटव, जयपाल सिंह, सरोज देवरानी,विवेक तिवारी, महेश शर्मा एडवोकेट ,ओम सिंह पवार, राजेश शाह, देवेंद्र पहलवान, शोभा भट्ट,अशोक शर्मा,अजय राजभर,अजय दास, राकेश मेहरा, शाहरुख, राजू गुप्ता,शिवा दास, ललित जायसवाल,अक्षत भट्ट, श्याम शर्मा शामिल रहे।