संस्कृत के उत्थान और शिक्षाविदों के कल्याण के लिए सरकार कटिबद्ध-राज्यमंत्री सिंघल

संस्कृत के उत्थान और शिक्षाविदों के कल्याण के लिए सरकार कटिबद्ध-राज्यमंत्री सिंघल
ऋषिकेश- देव भाषा संस्कृत जगत से जुड़े लोगों ने आज दोपहर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से मुलाकात कर उनको अपनी कमजोर होती जा रही आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराया।
शनिवार को राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल से उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय प्रबंधकीय शिक्षक संघ ने मुलाकात की । शिक्षामित्रों द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड प्रदेश के अशासकीय संस्कृत महाविद्यालयों मैं बहुत लंबे समय से प्रबंधकीय व्यवस्था पर अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षकों को आर्थिक समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। इस संबंध में उनके द्वारा एक ज्ञापन भी राज्य मंत्री को सौंपा गया। इस दौरान जीएमवीएन के उपाध्यक्ष सिंघल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तराखंड की प्रदेश सरकार संस्कृत के कल्याण के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है ।उनकी जो भी समस्याएं हैं वह उसे प्रमुखता के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और उन तमाम समस्याओं के निराकरण का पुरजोर प्रयास करेंगे।राज्य मंत्री से मिलने वालों में
अध्यक्ष जनार्दन कैरवान, महासचिव सुभाष डोभाल, संरक्षक जितेंद्र भट्ट, संगठन मंत्री सुशील नौटियाल, विनायक भट्ट कोषाध्यक्ष विजय जुगलान, शांति प्रसाद नैथानी, विनोद गैरोला, आशीष जुयाल आदि शामिल रहे।