एन सी सी कैडेट्स को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

एन सी सी कैडेट्स को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
ऋषिकेश-एक भारत श्रेष्ठ भारत ऑनलाइन एन आई सी कैम्प के सफल आयोजन के पश्चात ऋषिकेश महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने ऑनलाइन एन आई सी कैम्प मैं उपस्थित सभी कैडेट्स को उच्च प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय कैम्पस मैं प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया । जिनमे पांच एन सी सी कैडेट्स जो थल सैनिक कैम्प कर लोटे ( योगेश, जतिन, संतोषी , मनीषा और आशुतोष) को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एन सी सी के कैप्टेन डॉ सतेंद्र कुमार को भी कैम्प के सफल आयोजन के लिये प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
प्रचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने बताया कि सभी कैडेट्स प्रधानमंत्री के कार्यक्रम फिट इंडिया के लिये सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चला रहे है जिसके लिये वे सभी बधाई के पात्र है ।इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स योगेश , इशिका , आशीष ,आयुष , ममता , हिमांशु, मंजीत,साक्षी आदि मौजूद थे।