लॉयन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सदस्यों ने क्लब के स्थापना दिवस पर बुजुर्गों की याद में किया पौधारोपण

लॉयन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सदस्यों ने क्लब के स्थापना दिवस पर बुजुर्गों की याद में किया पौधारोपण

ऋषिकेश- लॉयन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सदस्यों ने अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित स्मृतिवन में क्लब स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगाँठ के अवसर पर अपने बुजुर्गों की याद में वीरवार की सुबह एक दर्जन से अधिक औषधीय एवं फलदार पौधे रोपित किये।जिनमें आम,आँवला, अमरूद,नीम और कपूर के पौधे सम्मिलत हैं।पौधरोपण के पश्चात सभी पौधों के संरक्षण हेतु पादप सुरक्षा कवच (ट्री गार्ड) लगाए गए।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एम. एस. रावत एवं स्मृतिवन संरक्षक पर्यावरणविद विनोद जुगलान को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ठ प्रयासों हेतु क्लब के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया।

क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्र और अध्यक्ष महेश किंगर ने स्मृतिवन के स्थापना को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किया गया एक सार्थक प्रयास बताया।मौके पर क्लब के सचिव अमित सूरी,ललित मोहन मिश्र,महेश किंगर,अंकित कालरा,श्रेयांश जैन,घनश्याम डंग,रजत भोला,शिवम टुटेजा,विनोद बिष्ट,पवन शुक्ला, कपिल गुप्ता,सरदार मनदीप सिंह, सजल खुराना,वन दरोगा स्वयंम्बर दत्त कण्डवाल, वनआरक्षी सुभाष बहुगुणा,सतेन्द्र नेगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।पर्यावरणविद ने पौधरोपण हेतु क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: