झूलेलाल महोत्सव पर सिंधी यूथ क्लब ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

झूलेलाल महोत्सव पर सिंधी यूथ क्लब ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
ऋषिकेश- कोरोना महामारी को लेकर देशभर में डर का माहौल बना हुआ है। कोरोना संकट में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी रक्त की कमी आ गई है।इसी को देखते हुए शहर की सिंधी बिरादरी ने आज पुज्य झूलेलाल महोत्सव पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन तक एक नई शुरुआत की। वृहस्पतिवार को
सिंधी यूथ क्लब के तत्वावधान में जयराम आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।एम्स ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी कर इस पुनीत यज्ञ में रक्तदान कर अपनी आहुति दी।
शिविर में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी नियमों की पालना के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा गया।
क्लब के अध्यक्ष विनय आडवाणी ने बताया कि सिंधी बिरादरी सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर लगातार कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है। कोरोनावायरस काल में एम्स हॉस्पिटल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए सिंधी यूथ क्लब की ओर से आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इस दौरान सुशील छाबड़ा, पंकज चंदानी, महेश नवानी ,कौशल मल, नीरज कुकरेजा, गुलशन चंदानी, राहुल मेघानी, प्रेमचंदानी, सुरेंद्र पाहवा, के के सिंधी ,शिव कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।