उत्तराखंड एन सी सी के मेजर जनरल सुधीर बहल ने किया कैप्टेन डॉ सतेन्द्र कुमार की पुस्तक का विमोचन

उत्तराखंड एन सी सी के मेजर जनरल सुधीर बहल ने किया कैप्टेन डॉ सतेन्द्र कुमार की पुस्तक का विमोचन

ऋषिकेश-ऑनलाइन एन आई सी एन सी सी कैम्प एक भारत श्रेष्ट भारत के सफल आयोजन पर एनसीसी अधिकारियों ने खुशी जताई है।

उत्तराखंड एन सी सी के मेजर जनरल सुधीर बहल ने कमान अधिकारी कमांडेंट सीओ 31बीएन एनसीसी, कर्नल यू एस त्रिवेदी जी, एडम ऑफिसर कर्नल प्रवीण भट्ट,मेजर ए के शर्मा, कैप्टन राकेश भुटयानी तथा डॉ तनु मित्तल की उपस्थिति मैं ऋषिकेश महाविद्यालय के एन सी सी ऑफिसर डॉ सतेंद्र कुमार की पुस्तक “इंडियन आर्मी डॉक्ट्रिन कॉन्सेप्ट एंड स्ट्रेटेजी”का विमोचन किया।उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत ऑनलाइन कैम्प के सफल आयोजन के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर भी उन्हें सम्मानित किया ।

गौरतलब है कि यह उत्तराखंड का पहला ऑनलाइन कैम्प था जोकि कोविड 19 महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया ।कैम्प मैं 150 कैडेट्स जुड़े थे जिनमे महाविद्यालय ऋषिकेश के 15 एन सी कैडेट्स भी शामिल थे। महाविद्यालय प्रचार्या डॉ सुधा भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर डॉ सतेन्द्र कुमार व अन्य 15 कैडेट्स को बधाई प्रेषित की । इस अवसर पर बटालियन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: