रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने किया छलावा-जयेन्द्र रमोला

रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने किया छलावा-जयेन्द्र रमोला

ऋषिकेश- केंद्र एवं राज्य सरकार की रोजगार नीति को लेकर युवाओं में निराशा का माहौल है। कोरोना संकटकाल के बाद रोजगार को लेकर युवाओं की सपने दम तोड़ने लगे हैं।
खैंरी खुर्द पंचायत घर में ग्रामसभा खैरीं खुर्द व खैंरी कलां के युवाओं की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने शिरकत की।बैठक में क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं व संगठन की मज़बूती को लेकर चर्चा की गई ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश युवा प्रदेश है यहॉं साठ प्रतिशत युवा लोग हैं। परन्तु प्रदेश में रोज़गार दिलाने को लेकर ना तो केन्द्र सरकार ना ही प्रदेश सरकार गम्भीर है। विशेष रूप से ग्रामीण स्तर पर रह रहे युवाओं की स्तिथि अधिक मुश्किलों भरी है क्योंकि ना तो ग्रामीण क्षेत्रों में कोई महाविद्यालय है नाही कोई कोचिंग सेन्टर जिस कारण बहुत से युवाओं को शहरी क्षेत्रों में या जनपद के दूसरे शहरों में जाना पढ़ रहा है।
पिछले ढेड दशक में ऋषिकेश में ना ही जनप्रतिनिधियों द्वारा रोजगार के संसाधन जुटाए गए और ना ही उच्च शिक्षा को लेकर कोई नया महाविद्यालय ही खोला जा सका।
उपप्रधान रोहित नेगी ने कहा कि आज युवा बीजेपी को वोट देकर अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है । आने वाले समय में ऐसे लोगों को युवा सत्ता से बेदखल करने का काम करेंगे ।
कांग्रेस नेत्री रमा चौहान ने कहा कि तीन माह से अधिक समय लॉक डाउन चला और जो लोग दूसरे प्रदेशों में काम करते थे वे लोग जब लौट कर अपने घर पहुँचे तो ग्रामसभा में पंचायत स्तर पर समाज सेवियों ने स्वयं के प्रयासों से इनको रहने व खाने की सुविधा पहुँचाने का काम किया परन्तु सरकार व सरकार में बैठे लोग केवल औपचारिकता निभाते रहे और फ़ोटो खिचांते रहे ।
बैठक में निर्मल सिंह रांगड,वरिष्ठ महिला नेत्री व समाजसेविका विभा भटनागर,युवा मंगल दल के अध्यक्ष संदीप कलूड़ा,विनोद रावत, राजेंद्र सिंह भंडारी, रमेश सिंह रावत,नवीन परमार,अमन भंडारी, प्रशांत लखेड़ा,शिवेक बलूनी, श्याम सिंह, अमन जोशी, आशीष पाल, नीरज द्विवेदी, आशीष बडोला,सुधीर शर्मा,चंद्रमोहन नेगी,विकाश रतूड़ी आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: