स्व इन्द्रमणि बडोनी के सपनों को साकार करना हर उत्तराखंडी का फर्ज-अनिता ममगाई

स्व इन्द्रमणि बडोनी के सपनों को साकार करना हर उत्तराखंडी का फर्ज-अनिता ममगाई
पुण्यतिथि पर नगर निगम ने याद किया पर्वतीय गांधी को
महापौर के नेतृत्व में पार्षदों ने उनकी मूर्ति पर अर्पित की पुष्पांजलि
ऋषिकेश- उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर नगर निगम प्रशासन ने उनका भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की। महापौर अनिता ममगाई के नेतृत्व में देहरादून रोड़ स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महापौर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को सही दिशा देने के लिए पार्टियों से ऊपर उठकर विचार करना होगा। स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी ने इसी सोच के साथ राज्य आंदोलन को आगे बढ़ाया था।
मंगलवार को पहाड़ के गांधी व उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व.इंद्रमणि बडोनी की पुण्य तिथि मनाई गई। नगर निगम महापौर व पार्षदों ने ने स्व. इंद्रमणी बडोनी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर महापौर ममगाई ने कहा कि उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले इंद्रमणी बडोनी ने जिस उत्तराखंड की कल्पना की थी, उसे साकार करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। राज्य का निर्माण एक बड़े जन आन्दोलन के रूप में हुआ है जिसमें उत्तराखंड के हर वर्ग में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाई। उत्तराखंड के गाँधी के नाम से मशहूर इन्द्रमणि बडोनी ने इस पूरे जनांदोलन को एक दिशा दी और राज्य आंदोलन की कर्मभूमि बना ऋषिकेश ,जंहा से ये आंदोलन सांस्कृतिक रूप में निकल कर उत्तराखंड के गांव गांव से दिल्ली दरबार तक पहुंचा ।