हरिद्वार रोड पर पेड़ों पर ना चलें आरियां- पंकज गुप्ता

हरिद्वार रोड पर पेड़ों पर ना चलें आरियां- पंकज गुप्ता
ऋषिकेश- प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने हरिद्वार रोड पर काटे से जाने वले पेड़ों को स्थानांतरित करने की मांग की है। इस संदर्भ में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार की दोपहर उप जिलाधिकारी से मिला और उनको मामले से अवगत करा कर उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव को प्रेषित ज्ञापन सौंपा। व्यापारी नेता पंकज गुप्ता ने उप जिलाधिकारी को अवगत कराया कि शहर के हरिद्वार रोड पर काले की ढाल से चन्द्रभागा पुल तक कुछ पेड़ों के कटान के आदेश निर्गत हुए हैं।
प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अपील करता है कि इन पेड़ों को काटने के बजाय इन्हें वन क्षेत्रों में शिफ्ट करा दिया जाए ।वर्तमान में अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से यह कार्य संभव है। इससे पर्यावरण की सुरक्षा भी संभव हो सकेगी ज्ञापन में मुख्य सचिव से इस संदर्भ में वन विभाग को उचित आदेश देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में संरक्षक कपिल गुप्ता,महामंत्री हर्षित गुप्ता, रामकुमार कश्यप, सौरभ गर्ग ,सुमित बाली आदि शामिल थे।