इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
क्लब द्वारा करोना वॉरियर को किया गया सम्मानित*
विधायक रितु खंडूरी भूषण ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करी
ऋषिकेश-इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला की अध्यक्षा सीता पवार ने बताया कि इनरव्हील क्लब द्वारा लक्ष्मण झूला स्थित गंगा वैली स्कूल में ध्वजारोहण के उपरांत मिठाई वितरित कर के स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, तत्पश्चात वेद निकेतन आश्रम में करोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया।
क्लब की सचिव रिंनी अग्रवाल ने बताया कि क्लब द्वारा कोरोना वॉरियर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रुप से विधायक श्रीमती रितु खंडूरी भूषण, विधायक प्रतिनिधि अश्वनी गुप्ता व गोपाल अग्रवाल, विधायक जनसंपर्क अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महेश नागर, स्वर्गआश्रम के पूर्व मंडल महामंत्री जीतू अवस्थी, स्वर्गआश्रम महिला मोर्चा की अद्यक्षा विनीता नौटियाल, लक्ष्मण झूला व्यापार मंडल के महामंत्री अरविंद नेगी आदि रहे ।
यम्केश्वर विधायक श्रीमती रितु खंडूरी भूषण ने अपने सम्बोधन में इनरव्हील क्लब लक्ष्मण झूला द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की व क्लब की पूर्व अध्यक्षा रेचल राय को करोना काल में किए गए समाज सेवा के उत्कर्ष कार्यो के लिए करोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में सीता पवार, रिंनी अग्रवाल, रेचल राय, शीनू शर्मा, राधा जैन, रीना शर्मा, उषा गुप्ता, मोनिका अग्रवाल, राधा चौहान आदि उपस्थित थे।