खदरी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खदरी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ऋषिकेश- ऋषिकेश से सटे ग्रामीण क्षेत्र खदरी में बाढ़ के चलते ग्रामीणों की रातों की नींदे उड़ी हुई है।बाढ का पानी खेतों में घुसकर फसलों को बर्बाद करने लगाहै।ग्रामीणों की गुहार पर राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल ने रविवार को खदरी ग्राम सभा में उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी, जी, जे0ई0 सिचाई विभाग कुलदीप नॉटियाल , पटवारी जोशी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि सुरक्षा दीवार से ऊपर पानी आने की वजह से हमारे खेतो को नुकसान पहुच रहा है।
मौके का निरीक्षण करते हुए राज्यमंत्री सिंघल द्वारा जे0ई0 सिचाई विभाग कुलदीप नॉटियाल को फौरी तौर पर ग्रामीणों को बाढ़ के पानी से राहत देने के लिये नदी के पानी को डायवर्जन हेतु पोकलैंड मशीन लगाने एवं पुश्ता निर्माण हेतु निर्देश दिए ।
मौके पर विनोद जुगलान, शांति प्रसाद थपलियाल, महावीर उपाध्याय, अमन कुकरेती, प्रेम सिंह पंवार, सरोप पुंडीर, सुन्दर मणि शास्त्री, अमन थपलियाल, बुद्धि देवी, प्रेमा राणा, राजेश्वरी रतूड़ी, विमला भट्ट, आनंद सेतु आदि मोजूद रहे।