पुण्यतिथि पर अटलजी को भाजपाइयों ने अर्पित की श्रद्वांजलि

पुण्यतिथि पर अटलजी को भाजपाइयों ने अर्पित की श्रद्वांजलि

ऋषिकेश-रेलवे रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी ने जीवन पर्यन्त राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना। अटल जी के व्यक्तित्व का आकर्षण ऐसा था कि उनके चिरविरोधी, जिनका उनसे वैचारिक मतभेद था, वे भी उनका हृदय से सम्मान करते थे। विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि ओजस्वी वक्ता होने के कारण विरोधी भी उनकी बात गम्भीरता से सुनते थे।उन्होंने कहा कि भले ही आज अटल जी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने विचारों के माध्यम से हमेशा हमारे बीच जीवित रहेंगे।

प्रदेश महिला उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज भी ऐसा लगता है कि अटल जी हमारे बीच में हैं। उनका राजनीतिक जीवन दर्शन, हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।
ऋषिकेश मण्डल अध्यक्ष दिनेश सती ने कहा कि अटल जी ने जिस विचारधारा के साथ कार्य किया, उसका अनुसरण कर हमें आगे बढ़ना होगा।
श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता इंद्र कुमार गोदवानी, महामंत्री सुमित पवार राकेश चंद्र ,ऋषि राजपूत ,भूपेंद्र राणा ,जयंत किशोर शर्मा, विनोद भट्ट ,पुष्पा नेगी, सरोज डिमरी, अनीता तिवारी, उषा जोशी, रोमा सहगल, नितिन सक्सेना ,माधव नौटियाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, जयप्रकाश ठेकेदार, दीपक धमीजा, राकेश अग्रवाल, संजय व्यास आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: