लायंस क्लब रॉयल ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन के विजेताओं को किया पुरस्कृत

लायंस क्लब रॉयल ने फैंसी ड्रेस कंपटीशन के विजेताओं को किया पुरस्कृत
ऋषिकेश- क्लब रॉयल द्वारा देश का 74वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
क्लब के अध्यक्ष अभिनव गोयल ने बताया की मंडलाध्यक्ष लायन डॉ अश्वनी कांबोज द्वारा क्लब को तीन सर्टिफिकेट दिए गए थे जो कि समाज में विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे लोगों को वितरित करने थे ।क्लब द्वारा अंकिता गुप्ता को समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए, शिव सहगल को शिक्षा के क्षेत्र एवं अभिषेक रांंगढ़ को क्रीड़ा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट सेवा के लिए उनको सम्मानित किया गया।
क्लब के सचिव अंकुर अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रशांत जमदग्नि के अनुसार लायंस क्लब रॉयल द्वारा जन्माष्टमी पर ऑनलाइन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सारांश नेगी को प्रथम,उद्यम माधवानी व लकक्षित माधवानी को द्वितीय व अर्नव छाबड़ा व जपनूर छाबड़ा को तृतीय पुरुस्कार दिया गया ।ऑनलाइन क्विज कंपटीशन के कार्यकम संयोजक सुशील छाबड़ा ने बताया कि इस कंपटीशन में 50 जोड़ों ने पार्टिसिपेट किया था । इस कंपटीशन को 160000 से ज्यादा लोगों ने देखा व 30,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया व सर्वाधिक पसंद किए जाने वाली तस्वीर को प्रथम पुरस्कार दिया गया।रीजन चेयरपर्सन लायन पंकज चंदानी ने बताया कि इस कार्यक्रम में चोपड़ा यूनिफार्म के सुमित चोपड़ा व बालाजी फोटो स्टूडियो के गुड्डू सिंह का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन धीरज मखीजा ने किया।
इस अवसर पर आशीष अग्रवाल , विनय आडवाणी, अतुल जैन, धीरज अग्रवाल, नेहा जैन, हिमांशु अरोड़ा , गीता अरोड़ा, सरिता छाबड़ा, प्रतीक कालिया, सुमित चोपड़ा, गुड्डू सिंह , शुभम गुप्ता, तरुण चोपड़ा , अतुल सिंघल , विनीत गुलाटी, आदि उपस्थित रहे।