रोटरी क्लब के कैम्प में जबरदस्त” देशभक्ति” की भावना के साथ युवाओं ने किया “रक्तदान”

रोटरी क्लब के कैम्प में जबरदस्त” देशभक्ति” की भावना के साथ युवाओं ने किया “रक्तदान”

ऋषिकेश- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोटरी क्लब ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।शिविर में युवाओं ने जबरदस्त उत्साह दिखते हुए देशप्रेम की भावना के साथ पुनित यज्ञ में रक्तदान कर अपनी आहुति दी।

शनिवार को देश की आजादी का जश्न रोटरी क्लब ने गंगा तट स्थित जयराम आश्रम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया।शिविर का शुभारंभ करते हुए आश्रम के परम अध्यक्ष ब्रह्म स्वरुप ब्रहमचारी महाराज ने कहा कि रक्त दान करना मानवता का सबसे उत्तम कर्म है। रक्त दान कर हम ऐसे व्यक्ति की जान बचा सकते हैं, जिसे रक्त की अति आवश्यकता होती है, मगर यह तभी संभव है, जब लोग मुक्त भाव से रक्त दान करने के लिए आगे आएं। इस संबंध में रोटरी क्लब द्वारा किया जा रहे प्रयास काफी सराहनीय है।क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने बताया कि रक्तदान को लेकर क्लब लंबे अरसे से जन जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहा है।कोरोनाकाल में रक्त की आवश्यकता तमाम ब्लड बैंकों में महसूस की जा रही है।इस तरह के कैम्प अन्य संस्थाओं को भी स्वैच्छिक रक्त दान शिविर के आयोजन के लिए प्रेरित करेंगे।उन्होंने तमाम रक्तदाताओं सहित कैम्प में विशेष सहयोग के लिए आई एम ए और एम्स के डाक्टरों की टीम एवं जयराम आश्रम का आभार भी जताया। इस दौरान संजय अग्रवाल, डॉ हरिओम प्रसाद, संजय बंसल, नवीन अग्रवाल ,राकेश अग्रवाल ,गोपाल अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल,जितेंद्र बर्थवाल, मनोज वर्मा,डा रवि कौशल, सुशील गुप्ता, विशाल तायल ,आशु व्यास आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: