मॉडर्न स्कूल सोसाइटी के द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुआ ध्वाजारोहण

मॉडर्न स्कूल सोसाइटी के द्वारा संचालित सभी शिक्षण संस्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुआ ध्वाजारोहण
ऋषिकेश- सादगी के साथ मनाया गया एम आई टी में स्वतंत्रता दिवस समारोह। इसके साथ ही मॉडर्न स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित तमाम शिक्षण संस्थाओं में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुए। ढालवाला में 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी के संघर्ष की गाथा बहुत बड़ी है और इसका वर्णन कुछ मिनटों में नहीं किया जा सकता। हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है।
स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए जो योगदान दिया वो कभी भूलाया नहीं जा सकता ।स्वतंत्रता सेनानियों के प्रयासों के कारण ही आज हम आजाद हैं ।स्वतंत्रता दिवस न केवल ब्रिटिश राज से भारत की आजादी को दर्शाता है,बल्कि यह इस देश की शक्ति को भी दिखाता है। हमारे वीर योद्धाओं ने कई लड़ाइयां लड़ी और उसके बाद जाकर 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली तब से लेकर आज तक, हम हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते रहे हैं ।आज हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है देश तेजी से तकनीक, शिक्षा, खेल, और कई दूसरे क्षेत्रों में विकास कर रहा है जोकि बिना आजादी के संभव नहीं था।परमाणु ऊर्जा में समृद्ध देशों में एक भारत का नाम शुमार हो चुका है ।ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसे खेलों में भारत सक्रिय रुप से भागीदार है।शिक्षा के क्षेत्र में भी देश ने नई उचाइयों को छुआ हैं। इसके बाद कार्यक्रम में शामिल अध्यापक और बच्चों को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।उधर मॉडल स्कूल मुख्य शाखा ऋषिकेश में झंडारोहण संस्थान के सचिव एचजी जुयाल ने किया।