स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर व्यापारियों ने लिया आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का संकल्प

स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर व्यापारियों ने लिया आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का संकल्प

ऋषिकेश- स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान व्यापारियों ने लिया आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने का संकल्प। शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार देहरादून रोड स्थित स्थानीय व्यापार सभा भवन में शहर की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था व्यापार सभा के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस समारोह बेहद सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया।

व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा ने व्यापार सभा से जुड़े तमाम व्यापारियों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। स्वतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय संबोधन में व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा ने कहा कि कोरोना संकट काल में व्यापारियों ने भी कोरोना वारियर्स की तरह अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने वैश्विक महामारी के चलते आने वाली चुनौतियां के प्रति तमाम व्यापारियों को सचेत करते हुए अपने व्यापार करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नव मनोनीत प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सेठी, नवल कपूर, हरगोपाल अग्रवाल ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने अपने विचार व्यक्त कर तमाम सदस्यों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री श्रवण जैन के सशक्त संचालन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में व्यापार सभा के महामंत्री पदम शर्मा सहित तमाम पद्दाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: